My dream zone Headline Animator

Search This Blog

Sunday, October 10, 2010

Navodya students can also do online projects like other technical college students

देश भर के नवोदय स्कूल में   छात्र और शिक्षक अब खुद वेब बेस्ड प्रोजेक्ट कर सकते है प्रोजेक्ट लीर्निंग से उनकी रेअसोनिंग स्किल भी निखर के  सामने आएँगी साथ ही communication   स्किल भी सुधरेगी. यह पोस्सिब्ले हो सकाः है oracle के प्रोजेक्ट लीर्निंग प्रोग्राम की बदौलत .नवोदय समित और ओरक्ले के बिच  हुए करार के अंतर्गत लागु हो पायेगा . इश प्रोजेक्ट के अंतर्गत नवोदय विद्यालय के ४०० स्चूल्स को जोड़ने की कोशिह्स चल रही है .
नवोदय विद्यालय समित के कमिश्नर  मनोज सिंह के मुताबिक यह एक ऑनलाइन लीर्निंग प्रोग्राम है .जो की बच्चो के क्रिटिकल थिंकिंग ,ओम्मुनिकतिओन स्किल और तेच्निकल स्किल बढ़ने के लिए तैयार किया गया है .इश से बच्चे और शिक्षक दोनों ही ऑनलाइन प्रोजेक्ट्स कर सकते है .इश प्रोजेक्ट के अंतर्गत २४०शिक्षकओ  को प्रशिक्षित किया जायेगा .ताकि नवोदय के स्टुडेंट भी २१ सधी में हो रहे बदलावों के बारे में सही ढंग से जन सके और साथ ही दुनिया में हो रहे बदलावों को आपनी जिन्दगी की सिखा जैसे उपयोग कर सके

No comments:

Post a Comment